love sms text messages
Share the best love and romantic sms hindi . Find the perfect romantic love message to say to that special person. Find beautiful messages to flirt with for lovers.
ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये घुलता कजरा ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा ये सब तुम्हारे लिये है प्रीतम मैं आज तुम को न जाने दूँगी, जाने न दूँगी….!!
हवा चुरा ले गई थी मेरी ग़ज़लों की किताब, देखो,आसमान पढ़ के रो रहा है, और नासमझ ज़माना ख़ुश है कि बारिश हो रही है…!!
आंसू ना होते तो आंखे, इतनी खूबसूरत न होती…दर्द ना होता तो खुशी की, कीमत न होती….अगर, मिल जाता सुब कुछ चाहने से तो इस दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत न होती…!!
यह मुमकिन है कि तुझ पर हो भी जाए इख़्तियार अपना……..मगर काबू हमारा अपने दिल पे हो नहीं सकता….!!
अपनी वफ़ा पे फ़क़त इतना भरोसा है हमें….मेरी वफायें तुम्हें किसी और का होने नहीं देगी…!!
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ….!!
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही, पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही, उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन, मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..!!
उदास तहरीर पढ़ के मेरी, मेरे सनम मुस्कुरा न देना….ये आखरी ख़त मैं लिख रहा हूँ, ख़्याल करना जला न देना…!!