Love Status for Girlfriend Collections is the best for Shayari Lovers. Now express and share your innermost feelings in your language – Hindi.
Collections of Love Status for GF
पहली झलक में मैने पसंद तुमको किया,बिन बोले तुमसे आँखों ने सब कुछ कह दिया,दूसरी हे मुलाक़ात में तुमने मेरे दिल को छूह लिया,फिर बिन बोले दिल की डोर को मैने तुम्हारे हवाले कर दिया…!!
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर…!!
ऐ-चांद ! खबरदार जो निकलने में देरी की,भूखे रहने की आदत नहीं है मेरे चांद की…!!
सुनो? मेरी जान प्यार से प्यारी मेरी दिलरुबा, मेरा ग़म कोई भी हो मेरी ख़ुशी तुम ही हो सिर्फ ? तुम…!!
तुम्हे खबर नहीं शायद हमारी हमे बहुत सताया यादों ने तुम्हारी …!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे…!!
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया..!!
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में…जब आँख मजनू हो तो लैला हसीन ही लगती है….!!
वो बोली तुम मेरी गली में क्यूँ नहीं आते…मैंने कहा पागल रोजाना सुसराल जाना ठीक नहीं है…!!
आईने में जब भी देखता हूँ तो एक छोटी सी स्माइल आ जाती है,क्यूंकि मुस्कुराने की वजह तुम हो..!!