We have a heart touching collection of Romantic Quotes in Hindi. Spread the love with these beautiful Romantic Status by setting them as your WhatsApp status.❤️
Collection of Romantic Quotes
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ…!!
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल का लगता है…😍😍😘😍😍
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा…!!
तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो,तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक बनो,बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो….!!
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है! तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है..!!
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,मगर करीब है हर पल के लिए,कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए…!!
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही…!!
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे…!!
मेरा हर पल आज खूबसूरत है दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है कुछ भी कहे ये दुनिया अब गम नहीं दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है…!!
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पी सुबह उतर जाएगी,अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी…!!
very nice
Best Romantic Quotes Collection on this website thanks sir!